BSP नेता हाजी याकूब कुरैशी ने रिपब्लिक TV के खिलाफ मेरठ में शिकायत दर्ज कराई,
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
BSP नेता हाजी याकूब कुरैशी ने रिपब्लिक TV के खिलाफ मेरठ में शिकायत दर्ज कराई, तालिबान के मुल्ला याकूब की जगह BSP के हाजी याकूब की फोटो चला रहा था चैनल।
जिगनी : हर बार की तरह इस बार भी यू-पी बोर्ड के अच्छे रिजल्ट ने चारो तरफ खुशी का माहौल बना रखा है। आइए बात करते हैं एक छोटे से गाँव की जो उत्तर प्रदेश-फ़तेहपुर जिले के अन्तर्गत आने वाले ब्लॉक, खजुहा में स्थित है जिसका नाम है, जिगनी । वर्ष 2011 में हुए आखिरी सर्वे के अनुशार इस गांव में हर बच्चा हाईस्कूल या इंटर पास है, जो की सच मे पूरे गाँव वासियों के लिए गर्व की बात है, क्योंकि आस-पास क्षेत्र में पढ़े लिखे युवाओं की संख्या इस गांव के मुकाबले में बहुत कम है। लेकिन वास्तव में जो चिंता करने वाली बात है वह यह है कि इस गांव में रहने वाले ज़्यादातर युवा 10वीं या 12वीं करने का बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और व्यवसाय या फिर विदेश पैसे कमाने चले जाते हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यहां शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव हुआ है, क्योंकि यहां के 5 फिसदी बच्चे जो टेक्निकल, इंजीनियरिंग, डॉक्टर आदि की पढ़ाई करते हैं, उनमें 90% बच्चे जरूर सफल होते हैं। Follow in Facebook
जयपुर : राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त करने वाले बीकानेर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष उस्मान गनी को आज पार्टी की छवि खराब करने के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। गनी ने हाल ही में नई दिल्ली में एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा था कि भाजपा राजस्थान की 25 सीटों में से तीन-चार लोकसभा सीटें हारने जा रही है। उन्होंने राज्य में चुनावी रैलियों के दौरान मुसलमानों को लेकर पीएम मोदी की टिप्पणी की भी निंदा की।
नहीं रहे भाजपा के कल्याण: UP का CM बनने के बाद पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या जाकर राम मंदिर बनाने की शपथ ली थी; बाबरी ढांचा टूटने पर एक दिन की जेल हुई थी।
Comments
Post a Comment
आपकी राय ?