हाईस्कूल (10th) के बाद कौनसा कोर्स करे ?
हाईस्कूल पास करने के बाद आप को चाहिये के अपने अंदर की योग्यता को समझे। ये अपने भविष्य के करियर के बारे में सोचने का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। 10वीं के बाद कई अलग-अलग करियर विकल्प उपलब्ध होते हैं, और ऐसा रास्ता चुनना महत्वपूर्ण है जो आपके लिए सही और उसकी पूरी जानकारी हो।
आइये जानते है कि आख़िर कौनसे वो कोर्स है जो हम हाईस्कूल के बाद कर सकते है। यहां भारत में हाईस्कूल के बाद 10 करियर विकल्प दिए गए हैं:
1- इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
2- होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा
3- फैशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
4- इंटीरियर डेकोरेशन में डिप्लोमा
5- कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा
6- ग्राफ़िक डिज़ाइन में डिप्लोमा
7- एनीमेशन में डिप्लोमा
8- फोटोग्राफी में डिप्लोमा
9- पत्रकारिता में डिप्लोमा
10- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा
हम समझते है कि भविष्य को लेकर निर्णय लेना इतना आसान नहीं होता, इसलिए अगर आपको करियर को लेकर किसी भी तरह की मदद चाहिए ये जानने में की आपके लिये कौनसा कोर्स बेहतर है, तो आप हमसे Whatsapp के ज़रिए सहायता ले सकते है।



Comments
Post a Comment
आपकी राय ?