फ़तेहपुर की शान जिगनी ने फिर एक बार किया अपना नाम रोशन...
जिगनी: हर बार की तरह इस बार भी यू-पी बोर्ड के अच्छे रिजल्ट ने चारो तरफ खुशी का माहौल बना रखा है। आइए बात करते हैं एक छोटे से गाँव की जो उत्तर प्रदेश-फ़तेहपुर जिले के अन्तर्गत आने वाले ब्लॉक, खजुहा में स्थित है जिसका नाम है, जिगनी। वर्ष 2011 में हुए आखिरी सर्वे के अनुशार इस गांव में हर बच्चा हाईस्कूल या इंटर पास है, जो की सच मे पूरे गाँव वासियों के लिए गर्व की बात है, क्योंकि आस-पास क्षेत्र में पढ़े लिखे युवाओं की संख्या इस गांव के मुकाबले में बहुत कम है।
लेकिन वास्तव में जो चिंता करने वाली बात है वह यह है कि इस गांव में रहने वाले ज़्यादातर युवा 10वीं या 12वीं करने का बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और व्यवसाय या फिर विदेश पैसे कमाने चले जाते हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यहां शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव हुआ है, क्योंकि यहां के 5 फिसदी बच्चे जो टेक्निकल, इंजीनियरिंग, डॉक्टर आदि की पढ़ाई करते हैं, उनमें 90% बच्चे जरूर सफल होते हैं।



Absolutely Correct
ReplyDeleteCorrect
ReplyDeleteRigt
ReplyDeleteSahi baat
ReplyDelete❤️
ReplyDelete